भोजपुर में मजदूर की ट्रेन से गिरकर मौत: नल जल योजना में करता था काम, ड्यूटी पर जा रहा था

भोजपुर/आरा:
भोजपुर जिले में सोमवार सुबह एक दुखद हादसे में नल जल योजना में काम करने वाले एक मजदूर की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। यह हादसा दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड के जमीरा हॉल्ट के पास अप लाइन पर हुआ। मृतक की पहचान जमीरा गांव निवासी मुकेश कुमार (उम्र 31 वर्ष) के रूप में हुई है, जो जनकधर राय के पुत्र थे।

ड्यूटी पर जा रहा था मुकेश, ट्रेन से गिरने से गई जान

परिजनों के अनुसार, मुकेश पिछले तीन महीनों से आरा में नल जल योजना के अंतर्गत मजदूरी का काम कर रहा था। सोमवार की सुबह भी वह जमीरा हॉल्ट से ट्रेन पकड़कर ड्यूटी पर आरा जा रहा था, लेकिन हॉल्ट के पश्चिम में अचानक ट्रेन से गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

स्थानीय ग्रामीणों ने दी सूचना, परिजन और रेल पुलिस पहुंची मौके पर

घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीणों ने परिजन को सूचना दी। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और फिर आरा रेल पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। रेल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

5 भाइयों में सबसे छोटा था, संतान नहीं थी

जानकारी के अनुसार, मुकेश पांच भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी शादी हो चुकी थी, लेकिन अभी तक उसकी कोई संतान नहीं थी
परिवार में मां शांति देवी, पत्नी आरती देवी, और चार भाई — नंद कुमार राय, धनु कुमार राय, संतोष कुमार राय तथा टुनटुन कुमार राय हैं।


🕯️ एक मेहनतकश बेटे की चुपचाप विदाई, जो रोज़ी-रोटी के लिए सुबह-सुबह निकला था… लेकिन लौट नहीं सका।

भोजपुरमेल | आपकी माटी, आपकी खबर

भोजपुरहादसा, #मजदूरकीमौत, #नलजलयोजना, #ट्रेनसेगिरकरमौत, #जमीराहॉल्ट, #आरारेलपुलिस, #भोजपुरन्यूज, #रेलदुर्घटना, #BhojpurNews, #TrainAccident, #WorkerDeath, #NalJalYojana, #MukeshKumar, #JamiraHalt, #DanapurDDU, #BiharNews, #BhojpurMail

Leave a Reply