BhojpurMail डुमरांव। हमारे प्रतिनिधि
आरा-बक्सर एनएच पर नया भोजपुर थाना के नावाडेरा गांव के पास केला लदे ऑटो में एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार छह लोग जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए डुमरांव के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना के दलसागर गांव से केला लेकर एक ऑटो चालक नया भोजपुर मंडी जा रहा था। रास्ते में नावाडेरा के पास पीछे से आ रही एक कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। ऑटो पर लदा केला सड़क किनारे बिखर गया। वहीं कार में सवार छह लोग जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही नया भोजपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जख्मी लोगों को तत्काल डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। पुलिस के मुताबिक कार सवार लोग वैशाली जिले के रहने वाले हैं और यूपी से आ रहे थे। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बक्सर-आरा एनएच पर केला लदे ऑटो में कार ने पीछे से मारी टक्कर, छह जख्मी
