शहर की वीर कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी एक युवक का शव गुरुवार को उसके घर के पास स्थित तालाब से बरामद किया गया। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि उसकी मौत डूबने से हुई है या किसी ने मारकर उसे तालाब में फेंक दिया था।
मिली जानकारी के अनुसार वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित काली मंदिर के बगल वाले तालाब में गुरुवार को लोगों ने एक युवक का शव देखा। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया।
मृतक की पहचान वीर कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी दिनेश यादव के इकलौते पुत्र मनोरंजन यादव उर्फ मनीष (35) के रूप में हुई। उसके पिता ने बताया कि वह बीते बुधवार की रात करीब 8 बजे घर से बाहर गया था। इसके बाद घर नहीं लौटा। उसकी तलाश हो ही रही थी कि गुरुवार की सुबह घर से थोड़ी दूर काली मंदिर के बगल में स्थित तालाब में उसका शव देखा गया
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ धीरज कुमार मौके पर पहुंच गए और आवश्यक छानबीन की। उन्होंने बताया कि मृतक की आंख पर चोट के निशान मिले हैं। शरीर के अन्य हिस्सों पर कहीं कोई जख्म नहीं पाया गया है। हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी।

मौके पर पहुंचे SDPO धीरज कुमार
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक की आंख, नाक, कान और मुंह से खून निकल रहा था। कुछ लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए बताया कि किसी ने उसे मारकर तालाब में फेंक दिया होगा, जिससे पुलिस को यह लगे कि उसकी मौत डूबने से हुई है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक मनीष बेहद सीधे स्वभाव का युवक था। उसे एक बेटा भी है, जिसकी उम्र 5-6 साल है। उसकी पत्नी का कुछ दिनों पहले ही बिहार पुलिस में चयन हुआ था। फिलहाल उसकी ट्रेनिंग चल रही है।
मौके पर पहुंचे शहर के वार्ड नंबर 6 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कमलेश पाल ने बताया कि मनीष का शव तालाब से बरामद होना अपने आप में आश्चर्यजनक है। वह काफी हंसमुख और मिलनसार युवक था।
BuxarNews #YouthFoundDead #BiharCrime #BuxarTalab #ManishYadav #VKSColony #BhojpurMail #BuxarLatestNews #BiharNews #CrimeReport