बक्सर, 27 जून:
शाहाबाद के प्रसिद्ध समाजसेवी और युवा उद्यमी मिथिलेश पाठक ने शनिवार को अपने 150 से अधिक ग्रामीण साथियों के साथ जनसुराज आंदोलन का हिस्सा बनकर बक्सर की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी। लोग कह रहे – अब शाहाबाद के खेत-खलिहान से लेकर शहर तक, बदलाव की आँधी चलेगी!
इस अवसर पर डुमरांव राजघराने के युवराज शिवांग विजय सिंह ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और इस नए राजनीतिक कदम के लिए बधाई दी।
जनसुराज टीम के उदय और कुनाल ने पूरे कार्यक्रम की कमान संभाली और सभी मेहमानों और समर्थकों का पारंपरिक अंदाज़ में स्वागत किया। माहौल में जोश और उम्मीद की झलक साफ़ देखी जा सकती थी।
मीडिया से बातचीत में मिथिलेश पाठक ने कहा –
यह कोई सिर्फ़ चुनावी पार्टी नहीं है, बल्कि एक जनआंदोलन है। इसमें आम जनता की भागीदारी ही असली ताकत है। मैं चाहता हूँ कि बिहार की राजनीति में सच्चे बदलाव की शुरुआत हो – और वो जनता के साथ मिलकर ही संभव है।”
स्थानीय स्तर पर माना जा रहा है कि मिथिलेश पाठक जैसे ज़मीन से जुड़े नेता की सक्रियता से जनसुराज को गाँव-देहात में नई ऊर्जा और समर्थन मिलेगा।
अब यह आंदोलन चौक-चौराहों से लेकर खेत-खलिहानों और हाट-बाजार तक पहुँचने को तैयार है।
बक्सर में नई सियासत की शुरुआत, मिथिलेश पाठक हुए जनसुराज के हमसफ़र
