बक्सर नगर परिषद में प्रशासनिक फेरबदल के तहत कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में ऋत्विक कुमार की नियुक्ति की गई है। इस संबंध में आदेश 30 जून को जारी हुआ। हालांकि इसी दिन दो अलग-अलग आदेश निकलने के कारण प्रशासनिक हलकों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। अंतिम ट्रांसफर सूची के अनुसार, डेहरी-डालमियानगर नगर परिषद (सासाराम) में तैनात ऋत्विक कुमार को अब बक्सर की जिम्मेदारी दी गई है।
उधर चौसा नगर पंचायत में भी नेतृत्व परिवर्तन हुआ है। परसा बाजार की पूर्व कार्यपालक अधिकारी रानी कुमारी को अब चौसा की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दोनों अधिकारियों की नई तैनाती के साथ यह देखना दिलचस्प होगा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन किस तरह से करते हैं।
ऋत्विककुमार #बक्सरनगरपरिषद #नगरपरिषदअधिकारी #बिहारप्रशासन #कार्यपालकपदाधिकारी #स्थानांतरणसूची #विभागीयजांच #चौसानगरपंचायत #रानीकुमारी #सासारामसमाचार #डेहरीडालमियानगर #प्रशासनिकफेरबदल #बिहारट्रांसफरन्यूज #बक्सरसमाचार
RitwikKumar #BuxarMunicipalCouncil #MunicipalOfficer #BiharAdministration #ExecutiveOfficer #TransferList #DepartmentalInquiry #ChausaNagarPanchayat #RaniKumari #SasaramNews #DehriDalmianagar #AdministrativeChanges #BiharTransferNews #BuxarNews
BhojpurMail #भोजपुरमेल #BhojpurMailNews #BhojpurMailUpdate #BuxarNewsByBhojpurMail