BhojpurMail । क्राइम रिपोर्टर
भोजपुर जिले के जमीरा गांव में एक बहू ने पारिवारिक विवाद के दौरान अपनी बुजुर्ग सास के सीने पर ऐसी लात मारी कि उसकी जान ही चली गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना मुफस्सिल थाना के जमीरा गांव के वार्ड नंबर 8 की है। मृतका की पहचान राधाकिशुन राय की पत्नी देवंती देवी (62वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि देवंती देवी के चार बेटे हैं-दशरथ यादव, गार्ड यादव, शंभू यादव और मेघनाथ यादव। परिवार में लंबे समय से माता-पिता के खर्च को लेकर विवाद चल रहा था। शंभू यादव ने BhojpurMail से बातचीत में बताया कि तीन भाई मिलकर माता-पिता का खर्च उठाते थे, लेकिन सबसे बड़ा भाई दशरथ यादव हमेशा इससे बचता रहा।
बीते शनिवार को जब इसी बात को लेकर घर में बहस शुरू हुई, तो दशरथ ने अपने भाइयों और मां के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। बहन क्रांति देवी बीच-बचाव करने आई, तो उसके साथ भी हाथापाई की गई। इसी दौरान दशरथ की पत्नी गीता देवी वहां पहुंची और गुस्से में आकर अपनी सास देवंती देवी के सीने पर जोर से लात मार दी। लात लगते ही देवंती जमीन पर गिर पड़ी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। इधर, शंभू यादव ने अपने बड़े भाई दशरथ यादव और उसकी पत्नी गीता देवी पर मां की हत्या का आरोप लगाते हुए मुफस्सिल थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
बहू ने सास के सीने पर मारी ऐसी लात कि हो गई मौत
