बालू लदे ट्रक से टकराकर युवक की मौत

BhojpurMail डुमरांव। हमारे प्रतिनिधि
डुमरांव-बिक्रमगंज एनएच पर नावानगर के पास रविवार की सुबह बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से रोहतास निवासी एक युवक की मौत हो गई। मृतक नावानगर स्थित अपने ननिहाल आया था। घटना के बाद ट्रक छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के लिलवछ गांव निवासी राधेश्याम प्रसाद का पुत्र रवि कुमार 18 नावानगर स्थित अपने ननिहाल आया हुआ था। रविवार की सुबह वह डुमरांव-बिक्रगमंज एनएच पर नावानगर ठाकुरबाड़ी के पास से गुजर रहा था कि इसी बीच बालू लदे ट्रक की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से जख्मी युवक को तत्काल नावानगर सीएचसी ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा और सभी सड़क जाम करने की योजना बनाने लगे। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर किसी तरह मामला शांत कराया।

Leave a Reply