BhojpurMail Buxar । हमारे संवाददाता
बक्सर के युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका सामने आया है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI), बक्सर में 9 जुलाई 2025 को एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग और आईटीआई बक्सर के संयुक्त तत्वावधान में होगा।
प्रतिष्ठित कंपनियां करेंगी तकनीकी पदों पर सीधी भर्ती
भोजपुर मेल से बात करते हुए बक्सर नियोजनालय के अधिकारी अनीश तिवारी ने बताया कि इस रोजगार मेले में टाटा मोटर्स (पंतनगर) और इनोदया प्राइवेट लिमिटेड (बेंगलुरु) जैसी नामी कंपनियों समेत कई अन्य कंपनियां भाग लेंगी। ये कंपनियां विभिन्न तकनीकी पदों पर सीधी भर्ती करेंगी और मौके पर ही योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
उन्होंने कहा, “यह अवसर विशेष रूप से ITI पास युवाओं के लिए बहुत उपयोगी है। ऐसे रोजगार मेले उन्हें न केवल उनके कौशल के अनुसार नौकरी पाने का मौका देते हैं, बल्कि इंडस्ट्री के साथ सीधे जुड़ने का प्लेटफॉर्म भी प्रदान करते हैं।“
जरूरी जानकारी – कब, कहाँ और क्या लाना है?
📅 तारीख: 9 जुलाई 2025
🕙 समय: सुबह 10:00 बजे
📍 स्थान: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI), बक्सर
भोजपुर मेल को मिली जानकारी के अनुसार, सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की मूल और छायाप्रति, अपना बायोडाटा (Resume), पासपोर्ट साइज फोटो, और आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा।
पूरी प्रक्रिया निशुल्क
रोजगार मेले के लिए कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ली जाएगी, यानी यह पूरी तरह निःशुल्क है। आयोजन का उद्देश्य ज़िले के युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी दिलाना और स्थानीय रोजगार दर में सुधार लाना है।
पहले भी सैकड़ों युवाओं को मिल चुका है लाभ
आईटीआई बक्सर समय-समय पर इस प्रकार के प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन करता रहा है। पूर्व में आयोजित रोजगार मेलों से सैकड़ों युवाओं को निजी कंपनियों में सफलतापूर्वक नौकरी मिल चुकी है। जिला प्रशासन ने इस आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को सभी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं।