बक्सर। हमारे संवाददाता
शाहाबाद रेंज के डीआईजी द्वारा एक ही जिले में पांच साल से अधिक समय से तैनात पुलिस अफसरों का तबादला किया गया है। इसके तहत जिले में 44 पुलिस अफसरों की आमद हुई है। इनमें 3 इंस्पेक्टर और 41 सब इंस्पेक्टर शामिल हैं।
डीआईजी डॉ सत्यप्रकाश की तरफ से जारी सूची के मुताबिक तीन इंस्पेक्टरों को बक्सर भेजा गया है। इनमें भोजपुर में तैनात विजय कुमार और रोहतास में तैनात सूर्यभूषण प्रसाद व अविनाश कुमार शामिल हैं। इनके अलावा जिन 41 सब इंस्पेक्टरों का स्थानांतरण बक्सर किया गया है, उनमें से 12 भोजपुर जिले में और 29 रोहतास जिले में तैनात हैं।
सूची के मुताबिक भोजपुर जिले में तैनात सब इंस्पेक्टर मीना कुमारी, मनीष कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार, सुबोध प्रसाद, रितेश कुमार दूबे, ज्योति कुमारी, अंशु कुमारी, अभय शंकर सिंह, फुरकान अहमद, नवीन कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार झा व दिलीप कुमार साव को बक्सर स्थानांतरित किया गया है। वहीं रोहतास में तैनात सब इंस्पेक्टर जयशंकर मंडल, रामविलास पासवान, संजीव कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, सत्येंद्र चौधरी, नरेश यादव, जनार्दन प्रसाद सिंह, मुन्ना कुमार सिंह, रामस्वार्थ रमन, सुभाष कुमार-2, शांति तिग्गा, तिल्ला उरांव, कुसुम कुमार केसरी, रामकेवल शर्मा, संतोष कुमार अरूण, गौतम कुमार, नीरज कुमार, श्यामनंदन कुमार, आमोद कुमार झा, विनोद कुमार सिंह-01, सत्यकिशोर सिंह, मनोज कुमार, रविशंकर पांडेय, जीतेंद्र कुमार सिंह, दुर्गेश राम, उमेश यादव, अभय कुमार, नजरूल हक खां और बिगन गहलौत का भी तबादला बक्सर कर दिया गया है।
तबादले के बाद बक्सर में 44 पुलिस अफसरों की आमद, इनमें 3 इंस्पेक्टर और 41 सब इंस्पेक्टर
