BhojpurMail बक्सर। क्राइम रिपोर्टर
असम के रंगिया डिवीजन में स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात कोरानसराय निवासी युवक ने दो मासूम बेटों के सामने ही चाकू से अपनी पत्नी का गला रेत दिया। घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया। यह वारदात बीते 2 जुलाई की देर रात असम के रंगिया में हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डुमरांव अनुमंडल के कोरानसराय निवासी स्व मुक्तिनारायण सिंह के पुत्र राहुल कुमार सिंह की शादी वर्ष 2019 में यूपी के गाजीपुर जिले के जमानियां थाना के करमहरी गांव निवासी प्रेमनारायण सिंह की पुत्री अंजनी के साथ हुई थी। राहुल फिलहाल असम के रंगिया डिवीजन के केंदुकोना में स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात था। दो मासूम बेटों और पत्नी के साथ राहुल रंगिया में ही किराए के मकान में रहता था। राहुल के ससुराल वालों ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद ही रिश्तों में खटास आ गई थी। स्कॉर्पियो गाड़ी के लिए राहुल उसे काफी प्रताड़ित करता था। कुछ दिनों पहले अंजनी को राहुल के एक महिला स्टेशन मास्टर से कथित नाजायज संबंध की भनक लग गई। वह अक्सर इसका विरोध करती थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच टसल और बढ़ गई। राहुल बात-बात पर अंजनी के साथ मारपीट करने लगा। अंजनी ने राहुल द्वारा की जा रही मारपीट और प्रताड़ना को लेकर कुछ समय पहले बक्सर महिला थाना में शिकायत भी दर्ज कराई थी। हालांकि नाते-रिश्तेदारों के प्रयास से मामला कुछ समय के लिए शांत हुआ और राहुल उसे और अपने दोनों बेटों को साथ लेकर असम के रंगिया चला गया। बावजूद राहुल के रवैये में कोई बदलाव नहीं आया।
बीते 2 जुलाई की रात एक बार फिर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इस बार बात हद से ज्यादा बढ़ गई। दोनों बेटों की आंखों के सामने ही राहुल ने पहले अंजनी के सिर को दीवार पर कई बार पटका। जब वह बुरी तरह घायल हो फर्श पर गिर गई, तब उसने चाकू से उसका गला रेत मौत के घाट उतार दिया। समूचे फर्श पर खून पसर गया।
इसके बाद राहुल ने अपने मासूम बेटों को धमकाया —
“अगर किसी को कुछ बताया या हल्ला किया, तो तुम लोगों को भी ऐसे ही मार डालूंगा।”
इधर, घटना की सूचना सबसे पहले वहां के मकान मालिक ने रंगिया थाने की पुलिस को दी। फिर स्थानीय पुलिस और मकान मालिक ने मिलकर अंजनी के परिवार से संपर्क कर पूरी वारदात की जानकारी दी।
सूचना मिलने पर अंजनी के मामा रामाशीष सिंह – जो बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के निवासी हैं, असम पहुंचे और राहुल के खिलाफ रंगिया टाउन थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।

अंजनी के मायके वाले उसके दोनों बच्चों को लेकर नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से शनिवार की सुबह बक्सर पहुंचे। करीब तीन साल और साढ़े चार साल की उम्र के दोनों बच्चों की आंखों में डर, सदमा और बेबसी साफ झलक रही थी। Bhojpur Mail से बात करते हुए दोनों बच्चे रोते हुए बोले –
“पापा ने मम्मी को बहुत मारा… फिर गला काट दिया…”
उनका मासूम चेहरा, डरी हुई आंखें और कांपती आवाज पिता की हैवानियत की कहानी साफ-साफ बयां कर रही थी। जानकारी के मुताबिक अंजनी के मामा उसका शव लेकर सड़क मार्ग से बक्सर के लिए रवाना हो चुके हैं, जहां अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है। पूरा परिवार शोक में डूबा है। अंजनी के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।
#बक्सर #रंगिया #हत्या #क्राइमन्यूज़ #BhojpurMail #घरेलूहिंसा #रेलवे #बिहारखबर #असमखबर #ब्रेकिंगन्यूज़