हत्या या हादसा : डुमरांव के चकौड़ा में फंदे से लटकता मिला ऑर्केस्ट्रा डांसर का शव

डुमरांव में ऑर्केस्ट्रा डांसर का शव फंदे से लटका मिला

BhojpurMail – Buxar। हमारे संवाददाता
डुमरांव अनुमंडल के वासुदेवा ओपी के चकौड़ा गांव में शनिवार की सुबह एक ऑर्केस्ट्रा डांसर का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद डांसर का शव फंदे से लटका दिया गया। हालांकि पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वासुदेवा ओपी के चकौड़ा गांव के एक युवक ने ऑर्केस्ट्रा पार्टी बनाई थी , जिसका नाम पकौड़ी पांडेय बताया जा रहा है।। गांव के बाहर बधार में बने कुछ कटरों में ऑर्केस्ट्रा पार्टी के लोग रहते थे। शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने खिड़की से कटरे के अंदर एक 18 वर्षीय युवती का शव फंदे से लटकता हुआ देखा। तुरंत इसकी सूचना वासुदेवा ओपी की पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि घटना के बाद से ऑर्केस्ट्रा संचालक सहित पार्टी के सारे लोग फरार हैं। आशंका जताई जा रही है कि युवती की किसी ने हत्या की है और मामले को छिपाने के लिए उसका फंदे से लटका दिया गया। मृत युवती का नाम-पता अभी तक मालूम नहीं हो सका है। उसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। वहीं फरार ऑर्केस्ट्रा संचालक की भी तलाश हो रही है।

बक्सर #डुमरांव #चकौड़ा #ऑर्केस्ट्राडांसर #हत्यायाहादसा #बिहारन्यूज़ #क्राइम_न्यूज़ #BhojpurMail #BuxarNews #BiharNews

Leave a Reply