बक्सर | BhojpurMail रिपोर्ट
शहर के एक प्रतिष्ठित सरकारी विद्यालय में छात्राओं से अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। विद्यालय के एक शिक्षक पर आरोप है कि वह पिछले कई दिनों से बच्चियों के साथ गलत व्यवहार कर रहा था। डर के कारण बच्चियां कुछ नहीं कह रही थीं, लेकिन जब शिक्षक की हरकतें बढ़ने लगीं तो उन्होंने अपने अभिभावकों को जानकारी दी।
गुरुवार को अभिभावक विद्यालय पहुँचे और हंगामा करने लगे। मामला तेजी से जिला शिक्षा कार्यालय तक पहुँचा। सूचना मिलते ही प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी विष्णुकांत राय विद्यालय पहुँचे और मामले की जांच शुरू की। उन्होंने शिक्षकों से बातचीत की और बच्चियों को अभिभावकों के साथ कार्यालय बुलाया।
BhojpurMail से बात करते हुए DEO ने कहा कि शिकायत की जांच की जा रही है और सभी पक्षों की बात सुनकर रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को सौंपी जाएगी। फिलहाल आरोपी शिक्षक से बातचीत नहीं हो पाई है। मामले की निष्पक्ष जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
अभिभावकों का कहना है कि बच्चियां लंबे समय से मानसिक दबाव में थीं और जब हालात बिगड़ने लगे, तब उन्होंने घर पर सारी बातें बताईं। स्कूल प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
बक्सरविद्यालय #छात्राअभद्रव्यवहार #सरकारीविद्यालय #शिक्षकपरआरोप #बक्सरन्यूज़ #BhojpurMailरिपोर्ट #बिहारशिक्षा #विद्यालयहंगामा #DEO_बक्सर #शिक्षक_जांच