बक्सर: 17 लीटर शराब के साथ पकड़े गए शख्स को 5 साल की जेल, एक लाख का जुर्माना

कोर्ट ने 17 लीटर शराब के साथ पकड़े गए शख्स को सुनाई 5 साल की सजा

बक्सर | BhojpurMai
शराब के एक धंधेबाज को अदालत ने पांच साल जेल की सजा सुनाई है। साथ ही एक लाख रुपये का अर्थदंड लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 अक्टूबर 2023 की रात चक्की थाना की पुलिस ने बक्सर-कोईलवर तटबंध स्थित छोटका हनुमान मंदिर के पास शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा था। उसके पास एक बोरा था, जिससे करीब 17 लीटर शराब बरामद की गई। पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम-पता रामाकांत प्रसाद ग्राम हेमदापुर थाना चक्की बताया। पुलिस ने उसे तब जेल भेज दिया। मामले की सुनवाई अनन्य विशेष उत्पाद न्यायाधीश द्वितीय सोनेलाल रजक की अदालत में चल रही थी। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने रामाकांत प्रसाद को दोषी पाया और पांच साल की सजा सुना दी। उस पर एक लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। बता दें कि शराब के धंधेबाजों के खिलाफ अदालत का रूख काफी सख्त है। लगातार धंधेबाजों को पांच-पांच साल जेल की सजा सुनाई जा रही है।

#BuxarNews #SharabMuktBihar #CrimeNews #BhojpurMail #BreakingNews #बिहारखबर BuxarNews #SharabMuktBihar #CrimeNews #BreakingNews #BhojpurMail #CourtUpdate

Leave a Reply