बक्सर । BhojpurMail
बक्सर जिले की शिक्षा व्यवस्था में अब एक नया चेहरा दिखेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) अमरेंद्र कुमार पांडेय का तबादला हो गया है और उनकी जगह अब संदीप रंजन को बक्सर का नया डीईओ बनाया गया है।
सोमवार की रात सरकार की ओर से जैसे ही तबादले की अधिसूचना जारी हुई, जिला शिक्षा महकमे में हलचल मच गई। अधिसूचना के मुताबिक राज्य के 12 जिलों में नए जिला शिक्षा पदाधिकारी की नियुक्ति हुई है, जिसमें बक्सर भी शामिल है।
अब भागलपुर में सेवा देंगे अमरेंद्र बाबू
बक्सर के अब तक के डीईओ अमरेंद्र कुमार पांडेय को भागलपुर भेजा गया है, जहां वो जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO) के तौर पर कार्यभार संभालेंगे। बता दें कि अमरेंद्र बाबू की कार्यशैली को लेकर जिले में मिलेजुले अनुभव रहे हैं, लेकिन शिक्षा के स्तर को सुधारने की कोशिशें लगातार चलती रही हैं।
दरभंगा से बक्सर आए संदीप रंजन
संदीप रंजन, जो अब तक दरभंगा में डीपीओ के पद पर कार्यरत थे, उन्हें अब बक्सर का नया जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है। राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, उन्हें डीपीओ के वेतनमान में ही बक्सर डीईओ के रूप में पदस्थापित किया गया है।
🗣 BhojpurMail से बातचीत में संदीप रंजन ने कहा –
“बक्सर की शिक्षा व्यवस्था को सुधारना और पारदर्शिता लाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। मैं यहां के स्कूलों, शिक्षकों और बच्चों से मिलकर उनकी ज़मीनी समस्याओं को समझूंगा। जो भी सुधार की जरूरत होगी, उसपर तुरंत एक्शन लूंगा।”
उन्होंने आगे कहा –
“सरकार ने जो ज़िम्मेदारी दी है, उसे ईमानदारी से निभाऊंगा। मैं कोशिश करूंगा कि बक्सर शिक्षा के क्षेत्र में एक मिसाल बन जाए।”
📌 तबादला सूची में ये जिले भी रहे शामिल
बक्सर समेत जिन 12 जिलों में नए डीईओ की तैनाती हुई है, उनमें शामिल हैं: भागलपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, पूर्णिया, सीवान, बेगूसराय, औरंगाबाद, गोपालगंज, खगड़िया, रोहतास, कैमूर और शेखपुरा।
#BuxarNews #SandeepRanjan #BiharEducation #DistrictEducationOfficer #बक्सरशिक्षा #DEOBuxar #BhojpurMail #बिहारसमाचार #शिक्षा_विभाग #अमरेंद्रपांडेय