बक्सर/काराकाट – भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बिहार की सियासत में नई हलचल मचा दी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि अगर किसी पार्टी से टिकट नहीं मिला, तो भी वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी। जी हां, सोमवार को डेहरी में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं, और कहा कि वो काराकाट क्षेत्र के किसी विधानसभा सीट से चुनावी बिगुल फूकेंगी।
ज्योति सिंह एक निजी फाइनेंस कंपनी के उद्घाटन समारोह में पहुंची थीं, लेकिन मौके को चुनावी रंग देने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा –
“बड़ी पार्टी से टिकट मिला तो अच्छा, नहीं तो मैं खुद अपने दम पर चुनाव लड़ूंगी।“
“राजनीतिक बातचीत से दूरी, लेकिन इरादा पक्का है”
BhojpurMail से खास बातचीत में ज्योति सिंह ने बताया –
“पिताजी की तबीयत कई महीनों से ठीक नहीं है। इसी वजह से फिलहाल किसी भी राजनीतिक पार्टी से सीधे संपर्क में नहीं हूं। लेकिन इसका ये मतलब बिलकुल नहीं कि मैं पीछे हट जाऊंगी। चुनाव लड़ने का इरादा पूरी तरह से पक्का है।”
ज्योति ने आगे कहा कि वे पिछले एक साल से डेहरी, नोखा, बिक्रमगंज, नवीनगर, ओबरा और गोह जैसे इलाकों में सक्रिय हैं और वहां की जनता से जुड़ाव बना रही हैं।
लोकसभा चुनाव में भी दिखा था जोर
आपको याद दिला दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जिसमें उनकी हार हुई। उस समय ज्योति सिंह पूरे दमखम से उनके साथ प्रचार में उतरी थीं। उन्होंने गांव-गांव जाकर पति के लिए वोट मांगे थे। हालांकि चुनाव हारने के बाद पवन सिंह फिर से मुंबई लौट गए, लेकिन ज्योति सिंह ने इलाके से नाता नहीं तोड़ा।
रिश्तों में दरार, लेकिन राजनीति में साथ?
पवन और ज्योति के रिश्तों की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं रही। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें आने लगीं। मामला इतना बढ़ा कि कोर्ट में तलाक की अर्जी तक जा पहुंचा। मगर, इसके बावजूद लोकसभा चुनाव में ज्योति ने पवन के लिए प्रचार किया। ये बात लोगों को आज भी चौंकाती है।
कुछ समय पहले प्रयागराज कुंभ में दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे साथ में स्नान करते दिखे थे। उस वीडियो के बाद चर्चाएं थीं कि शायद रिश्तों में सुलह हो रही है, लेकिन अब जबकि ज्योति सिंह ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, तो सवाल उठने लगे हैं कि क्या पवन सिंह इस बार उनकी सियासी राह में साथ होंगे या नहीं?
अब सियासी हलचल तेज
ज्योति सिंह के इस ऐलान से बिहार की राजनीति में नया मोड़ आ गया है। काराकाट की सियासत में अब नया नाम चर्चा में है। पवन सिंह जहां एक तरफ स्टारडम का चेहरा हैं, वहीं ज्योति सिंह ज़मीन से जुड़ाव के जरिए अपने लिए सियासी जमीन तैयार कर रही हैं। अब देखना ये है कि पवन सिंह खुद चुनाव लड़ते हैं या पत्नी के समर्थन में प्रचार करते हैं।
BiharAssemblyElections2025 #PawanSingh #JyotiSingh #काराकाटचुनाव #BhojpuriActorPolitics #BhojpuriNews #BhojpurMail #बिहारचुनाव #ज्योतिसिंह #पवनसिंह