बक्सर के पूर्व सांसद अश्विनी चौबे का भाजपा बैठक में अपमान! मंच पर नहीं मिली कुर्सी, नाराज होकर बीच कार्यक्रम से लौटे

पटना में BJP बैठक के मंच से नाराज़ होकर जाते हुए अश्विनी चौबे

पटना, 2 जुलाई 2025
आज पटना के ज्ञान भवन में आयोजित भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में एक ऐसा दृश्य सामने आया, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। बैठक में मंच पर कुर्सी नहीं मिलने की स्थिति में बक्सर के पूर्व सांसद अश्विनी चौबे कथित रूप से थोड़े नाराज़ और असहज दिखाई दिए।

आज पटना के ज्ञान भवन में BJP की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक चल रही थी। मंच पर देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के तमाम बड़े नेता और पदाधिकारी मौजूद थे। तभी कार्यक्रम की शुरुआत से पहले अश्विनी चौबे जी मंच पर पहुंचे और इधर-उधर कुर्सी खोजने लगे। लेकिन हैरानी की बात ये रही कि उनके लिए कोई कुर्सी रखी ही नहीं गई थी!

थोड़ी देर खड़े रहने के बाद उन्होंने मंच छोड़ दिया और नीचे की कुर्सियों पर जाकर बैठ गए। फिर कुछ ही देर में वो पूरा कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर निकल गए। जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तो चौबे जी बोले – “मुझे किसी दूसरे कार्यक्रम में जाना है।” मगर चेहरे पर जो नाराज़गी और निराशा दिखी, वो किसी से छुपी नहीं रही।

चौबे जी को लेकर मन में उठे कई सवाल

Buxar से दो बार सांसद रह चुके, और केंद्र सरकार में मंत्री का दर्जा पा चुके अश्विनी चौबे आज इस तरह “कुर्सी के लिए तरसते दिखे,” ये दृश्य पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्या ये महज़ व्यवस्था की चूक थी या किसी रणनीति का हिस्सा?

बीजेपी की राजनीति में पिछले कुछ वक्त से पुराने नेताओं को किनारे करने की चर्चा पहले से ही है। 2024 के लोकसभा चुनाव में जब चौबे जी का टिकट काटा गया, तब भी उन्होंने “साजिश की बू” बताई थी। अब मंच पर इस तरह का व्यवहार कहीं उसी कहानी का अगला अध्याय तो नहीं?

चुनाव से पहले बीजेपी में दिखी दरार?

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद, ज़िला अध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद थे। माहौल चुनावी रणनीति को लेकर गरम था, लेकिन चौबे जी के साथ जो हुआ, उसने पार्टी के भीतर की अंदरूनी खींचतान को सबके सामने ला दिया।


#AshwiniChoubey #BuxarNews #BJPMeeeting #PatnaPolitics #BJPNetas #BiharElections2025 #BhojpurMail

Leave a Reply