बक्सर:
बक्सर नगर परिषद के वार्ड संख्या 20 में हुए उपचुनाव का नतीजा आ गया है और इस बार हिना परवीन ने सबको पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 638 वोट मिले, जबकि दूसरी जगह पर रहीं सपना देवी को 559 वोट हासिल हुए। तीसरे नंबर पर रहीं किरण देवी, जिन्हें 110 वोट मिले।
SDM ने थमाया जीत का सर्टिफिकेट, समर्थकों ने किया ज़ोरदार स्वागत
मतगणना CMR गोदाम (बक्सर बाजार समिति) में की गई। जैसे ही परिणाम घोषित हुआ, SDM अविनाश कुमार ने विजयी प्रत्याशी हिना परवीन को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा।
हिना परवीन के जीतते ही उनके समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका ज़ोरदार स्वागत किया। माहौल में खुशी थी और चेहरे पर विश्वास की चमक।
हिना परवीन ने कहा:
“यह जीत जनता के भरोसे की जीत है। मैं वार्ड 20 के विकास के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करूंगी।”
उप मुख्य पार्षद पद पर भी महिला उम्मीदवार की जीत
उप मुख्य पार्षद पद के लिए भी उपचुनाव हुआ, जिसकी मतगणना पूरी हो चुकी है। इस सीट पर बेबी देवी, जो सुनील मिश्रा की समर्थित उम्मीदवार थीं, 9877 वोट के साथ विजेता बनीं।
उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सोनी देवी को 9127 वोट मिले, यानी जीत का अंतर 750 वोटों का रहा।
गिनती लगभग दस राउंड तक चली और शुरू के राउंड में दोनों के बीच अंतर कभी बढ़ता तो कभी घटता रहा, लेकिन अंत में बाज़ी बेबी देवी के हाथ लगी।
ध्यान देने वाली बात यह रही कि ऑनलाइन वोटिंग में बेबी देवी को लगभग 2100 वोटों की बढ़त मिली, जिसने जीत का गणित तय कर दिया |
प्रमाण पत्र पर अभी लगी है रोक, शहर में काफिले और जुलूस पर पाबंदी
हालांकि बेबी देवी की जीत तय हो चुकी है, लेकिन अभी तक प्रशासनिक रूप से परिणामों की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और प्रमाण पत्र भी जारी नहीं हुआ है।
कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने किसी भी तरह के जुलूस, विजय रैली या काफिले पर रोक लगा दी है।
शहर में रात 10 बजे तक धारा 144 लागू कर दी गई है और हथियारों या शक्ति-प्रदर्शन जैसी किसी भी गतिविधि पर सख्त पाबंदी है।
मतगणना के दौरान प्रशासन मुस्तैद रहा:
- 25 दंडाधिकारी और 25 पुलिस पदाधिकारी ड्यूटी पर रहे।
- कुल 136 बूथों की मतगणना 14 टेबलों पर 10 राउंड में पूरी हुई।
#बक्सरउपचुनाव, #हिनापरवीन, #बेबीदेवी, #बक्सरनगरपरिषद, #महिलाशक्ति, #नगरनिकायचुनाव, #बक्सरन्यूज, #BuxarElection2025, #HinaParveen, #BabyDevi, #MahilaShakti, #BhojpurMail, #Ward20Result, #BiharNews, #ByElection2025