बक्सर में गंगा का जलस्तर बढ़ा, ब्रह्मपुर के प्रबोध डेरा में तेज़ कटाव; ग्रामीणों में डर का माहौल

गंगा नदी के किनारे मिट्टी का तेज़ कटाव – ब्रह्मपुर, बक्सर

बक्सर, भोजपुर मेल
हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मूसलधार बारिश का असर अब बिहार के बक्सर ज़िले में साफ दिखाई देने लगा है। गंगा का जलस्तर बुधवार को 1.66 मीटर तक बढ़ गया है। बक्सर में गंगा का बढ़ता जलस्तर और कटाव की रफ्तार प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गई है। जल संसाधन विभाग ने गंगा से सटे जिलों को अलर्ट पर रखा है।

बक्सर के ब्रह्मपुर प्रखंड के प्रबोध डेरा गांव में गंगा का तेज़ बहाव बुधवार शाम से ही कटाव शुरू कर चुका है। ग्रामीणों के अनुसार, पानी की तेज़ धारा बार-बार किनारे से टकरा रही है, जिससे मिट्टी तेजी से नदी में समा रही है। गांव की ज़मीन लगातार कट रही है, और लोग चिंतित हैं कि अगर समय रहते उपाय नहीं हुए, तो नुकसान बड़ा हो सकता है।

BhojpurMail से बात करते हुए ग्रामीणों ने बताया, हर साल बरसात के वक्त ये खतरा मंडराता है, लेकिन इस बार कटाव कुछ ज्यादा ही तेज़ है। विभागीय तैयारी न के बराबर है और अभी तक किसी भी प्रकार का रोकथाम कार्य शुरू नहीं किया गया है।

ग्रामीणों ने कहा कि बरसात से पहले ही कटाव रोधी कार्य हो जाना चाहिए था, लेकिन अब तक सिर्फ अलर्ट जारी करके छोड़ दिया गया है। कटाव की रफ्तार पिछले दो वर्षों से लगातार तेज़ हो रही है, और इस बार गंगा का उफान डराने वाला साबित हो रहा है।

जल संसाधन विभाग के अनुसार सभी तटबंधों पर निगरानी रखी जा रही है, लेकिन बक्सर जिले के संवेदनशील इलाकों में ज़मीनी कार्रवाई की सख्त ज़रूरत है। प्रबोध डेरा जैसे गांव, जहां तीन हज़ार से अधिक आबादी है, वहां तत्काल हस्तक्षेप ज़रूरी है।

बक्सर में गंगा का जलस्तर अभी भी बढ़ने की दिशा में है और अगले 24 घंटे बेहद अहम माने जा रहे हैं।

बक्सर #गंगाजलस्तर #गंगाकटाव #प्रबोधडेरा #ब्रह्मपुर #बक्सरसमाचार #बिहार_बाढ़ #भोजपुरमेल
#Buxar #GangaRiver #FloodAlert #BuxarNews #Brahmpur #GangaFlood #BiharNews #BhojpurMail

Leave a Reply